राजस्व वसूली मामले में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम
समस्तीपुर. समाहरणायल में सोमवार को जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडफ की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को पूरी जबावदेही से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली के मामले में उदासीनता व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने […]
समस्तीपुर. समाहरणायल में सोमवार को जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडफ की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को पूरी जबावदेही से लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि राजस्व वसूली के मामले में उदासीनता व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने ऑपरेशन दखल देहानी की अंचलवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रपत्र एक में पर्चाधारियों की संख्या, प्रपत्र दो में बेदखल पर्चाधारियों की संख्या, प्रपत्र तीन में जिनको दखल दिलाना है. उसकी सूची स्पष्ट रूप से जिला राजस्व शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रपत्र एक के लिए सभी अंचलों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. हल्का कर्मचारी को हरेक महादलित परिवार के घर-घर जाकर पर्चाधारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने का भी निर्देश डीएम ने दिया. इसके लिए सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अंचल में माइकिंग से तथा जनप्रतिनिधियों को सूचित कर तथा सार्वजनिक स्थलों, बाजार, हाट आदि स्थलों पर व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. ऑपरेशन रैन बसेरा की भी समीक्षा कर डीएम ने निर्देश दिया कि भूमिहीन परिवारों की सूची बनाकर सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें वास भूमि उपलब्ध करा दे. इसके लिए अतिरिक्त दाखिल खारिज, गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास, वास भूमि, महादलित परिवारों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.