काशीपुर में अधिवक्ता के घर पांच लाख की चोरी
/रफोटो ::::::::::10समस्तीपुर. शहर के वीर कुवंर सिंह कालोनी स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुजय कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. सोमवार को पीडि़त अधिवक्ता ने इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी. घटना के संबंध में बताया गया है कि […]
/रफोटो ::::::::::10समस्तीपुर. शहर के वीर कुवंर सिंह कालोनी स्थित व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुजय कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. सोमवार को पीडि़त अधिवक्ता ने इसकी जानकारी नगर पुलिस को दी. घटना के संबंध में बताया गया है कि अधिवक्ता और उनके परिवार के सदस्य कही बाहर गये थे. सोमवार को जब वे लोग लौटे और जैसे ही बाहर में लगा ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया. अंदर का नजारा देख चौंक गये. घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था और गोदरेज सहित कई कमरों का ताला टूटा था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चोरों ने बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवर, चार गैस सिलेंडर समेत कई सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन कर रही है.