सिनेमा हॉल में युवती से छेड़खानी
मगरदही घाट स्थित लक्ष्मी टॉकिज में हुई वारदात, तीन लड़के पकड़ाये समस्तीपुर : शहर की स्थिति कितनी अराजक हो गयी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में किसी भी समय कही भी अपराधी प्रवृति के लोग सड़कों पर खुलेआम नंगा नाच करते रहते हैं और पुलिस मौन धारण कर […]
मगरदही घाट स्थित लक्ष्मी टॉकिज में हुई वारदात, तीन लड़के पकड़ाये
समस्तीपुर : शहर की स्थिति कितनी अराजक हो गयी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में किसी भी समय कही भी अपराधी प्रवृति के लोग सड़कों पर खुलेआम नंगा नाच करते रहते हैं और पुलिस मौन धारण कर देखती रहती है.
रविवार की रात गुंडों के निशाने पर शहर के मगरदही घाट स्थित लक्ष्मी टॉकीज के मालिक व कर्मी और सिनेमा देखने आये लोग रहे. नगर थाना से पांच सौ मीटर से भी कम ही दूरी होने के बावजूद सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस तब पहुंची जब गुंडे वहां से जा चुके थे. घटना के संबंध में सिनेमा हॉल के मालिक रोशन कुमार ने बताया कि शहर के नीम गली मोहल्ला का एक परिवार रविवार की रात्रि शो में हॉल में फिल्म देख रहा था.
पास की सीट पर तीन चार अन्य लड़के भी फि ल्म देख रहे थे. सीटी बजाने के सवाल पर नीमगली मोहल्ल के परिवार से उन लोगों की बहस हुई. इसके बाद सभी लड़के उस परिवार की लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे. परिजनों ने इसकी शिकायत हॉल कर्मियों से की. कर्मियों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया. थोड़ी देर बाद लड़कों ने फिर छेड़खानी करने लगे और लड़की को उठाकर कर पटक दिया. इसके बाद पहुंचे हॉल कर्मियों ने सभी लड़कों को पकड़ लिया. लेकिन इसमें से दो लड़के भाग निकले. जबकि हॉल कर्मियों ने तीन लड़कों को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और डीएम व एसपी को इसकी सूचना दी.
इधर, भागे लड़कों ने अपने समर्थकों को इसकी सूचना दी. हॉल मालिक की मानें तो करीब पचास साठ संख्या में हॉकी स्टीक और डंडे से लैश धर्मपुर व मथुरापुर के युवकों ने हॉल पर धावा बोल कर पहले तो कमरे से तीन लड़कों को मुक्त कराया. इसके बाद हॉल के कर्मचारियों और मालिक के साथ मारपीट की. साथ ही सिनेमा देखने आये परिवारों की लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की.
करीब आधे घंटे तक गुंडे हॉल में नंगा नृत्य करते रहे. इसकी दौरान हॉल से करीब 25 हजार रुपये भी लूट लिये. पूरी घटना के दौरान सूचना मिलने के
बावजूद पुलिस का एक भी जवान मौके पर नहीं पहुंचा.
अपनी मनमर्जी करने के बाद सभी गुंडे वापस लौट गये. इसके बाद एएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. इस बाबत पूछने पर एएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफतार किया जायेगा.