वाहनों की भिड़ंत में आधा दर्जन ऑटो सवार घायल

बिथान. बिथान-हसनपुर मुख्य पथ पर मेदो चौक केलवाड़ी के समीप सोमवार रात बिथान की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने टेम्पो को ठोकर मार दिया. इससे ऑटो पर सवार छात्र समेत आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां पर घायलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 5:05 PM

बिथान. बिथान-हसनपुर मुख्य पथ पर मेदो चौक केलवाड़ी के समीप सोमवार रात बिथान की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने टेम्पो को ठोकर मार दिया. इससे ऑटो पर सवार छात्र समेत आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बोलेरो को स्थानीय लोगों की मदद से गरही के समीप कब्जे में लेकर बिथान पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि चालक फरार होने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार खचाखच भरे टेम्पो पर एडमिड कार्ड लेकर आ रहे छात्र समेत यात्री सवार होकर बिथान की ओर आ रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने टेम्पो को ठोकर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो उछलकर पलट गयी. घायलों में रंजन कुमार, शुभम कुमार, सौरभ अग्रवाल, मो़ यूसुफ, मो़ सद्दाम आदि शामिल हैं. उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है कि बोलेरो व टेम्पो को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version