पेंशन भुगतान के लिए सेवानिवृतकर्मी ने शुरू किया अनशन
फोटो संख्या : 10 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर . प्रखंड में वषार्े से स्वीकृत राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को भुगतान को लेकर रामबाबू सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक अनशकारियों ने धर्मपुर दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ की़ अनशनकारियों का कहना था कि नवंबर तेरह के बाद से स्वीकृत […]
फोटो संख्या : 10 प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर . प्रखंड में वषार्े से स्वीकृत राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को भुगतान को लेकर रामबाबू सिंह के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक अनशकारियों ने धर्मपुर दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ की़ अनशनकारियों का कहना था कि नवंबर तेरह के बाद से स्वीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुछ एक को छोड़कर अन्य आवेदकों को अब तक पेंशन की राशि भुगतान नहीं किया गया है़ भुगतान को लेकर इस बावत स्थानीय प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी को भी आवेदन दिये गये थे़ इसमें अनशनकारियों ने बीते सोमवार तक स्वीकृत राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भुगतान करने की बात की थी़ समय सीमा समाप्त होने के बाद अनशनकारियों ने अनशन प्रारंभ किया़ रामबाबू सिंह ने जानकारी दी कि बूटली राय, सूरज ठाकुर, मुकेश सिंह, शकुंतला देवी आदि के स्वीकृत आवेदन भी दिखाये़ अनशनकारियों के समर्थन में रंधीर भाई भी अनशन स्थल पर मौजूद थे़ अनशनकारियों में बलराम सिंह, रामप्रीत राय, लक्ष्मी देवी, दुनीलाल रजक, लखिया देवी, सुकन दास, फुलिया देवी, कारी दाय, रामकली देवी, नन्दलाल राय, जयकांती देवी , अमरनाथ महतो, अनीता देवी, दोरिक दास, सतभामा देवी, अखिलेश्वर दास आदि शामिल थे़