पीएम की रैली को लेकर भाजपा ने की बैठक

समस्तीपुर. भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक सुशील चौधरी ने की. राज्य भाजपा के सह प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने कि आगामी 25 जुलाई को मुजफ्फ पुर में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने की महती जिम्मेवारी हम एनडीए कार्यकर्ताओं की है. आगामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:05 PM

समस्तीपुर. भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक सुशील चौधरी ने की. राज्य भाजपा के सह प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने कि आगामी 25 जुलाई को मुजफ्फ पुर में होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने की महती जिम्मेवारी हम एनडीए कार्यकर्ताओं की है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस कार्यक्रम में पूरी ताकत के साथ लग जाने का निर्देश दिया. उन्होंने पीएम के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. पीएम की रैली में जिला से 25 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके लिए जनसंपर्क अभियान जारी है. बैठक को संबोधित करने वालों में क्षेत्रीय प्रभारी जगरनाथ ठाकुर, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, हम जिलाध्यक्ष केदार चौधरी, उपेंद्र कुमार दास, अभिषेक आनंद, अजीत कुमार, विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी, राम सुमिरन सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज जायसवाल, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप साह शिवे, राकेश राज, हरेराम झा, वृजनंदन चौधरी, अभय कुमार, सुनील राय, मुकेश सिंह, दीपक मंडल, ध्रुव पाठक, कपिलदेव चौधरी, सत्य नारायण महतो, विश्वनाथ चौधरी, अरविंद महतो, शशिकांत झा चुनचुन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version