खतियान संधारण व असामाजिक तत्वों पर सख्ती का निर्देश

दलसिंहसराय. एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने मंगलवार को दलसिंहसराय थाने का निरीक्षण किया़ एसडीओ ने थाना की सरकारी संपति के संधारण करने, जनप्रतिनिधियों के संपर्क नंबर अद्यतन रखने, तख्ती संख्या 13 अद्यतन करने को लेकर दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी को दिये़ वहीं थाना के खतियान भाग 1 व 2 के अद्यतन नहीं होने पर नाराजगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:05 PM

दलसिंहसराय. एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने मंगलवार को दलसिंहसराय थाने का निरीक्षण किया़ एसडीओ ने थाना की सरकारी संपति के संधारण करने, जनप्रतिनिधियों के संपर्क नंबर अद्यतन रखने, तख्ती संख्या 13 अद्यतन करने को लेकर दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी को दिये़ वहीं थाना के खतियान भाग 1 व 2 के अद्यतन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की़ थानाध्यक्ष ने प्रपत्र लिपिक से प्रपत्र न उपलब्ध होने की बात कही तब प्रपत्र लिपिक को इसे उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीओ ने दिया़ थाने के मालखाने व उससे जुड़े कागजात का प्रभार न मिलने की बात पर अविलंब इसकी व्यवस्था सही करने की बात कही़ साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए व्यवधान की आशंका के मद्देनजर वैसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिये़

Next Article

Exit mobile version