समाहरणालय पर दिया धरना
/रफोटो संख्या : 5समस्तीपुर, प्रतिनिधि : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित संघर्ष समिति, आशा, ममता, कुरियर के कर्मी का दो दिनी सांकेतिक हड़ताल एवं समाहरणालय पर सामूहिक धरना दिया गया. अध्यक्षता विमलेश कुमारी ने की. चिकित्सा संघ के जिला मंत्री अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के […]
/रफोटो संख्या : 5समस्तीपुर, प्रतिनिधि : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित संघर्ष समिति, आशा, ममता, कुरियर के कर्मी का दो दिनी सांकेतिक हड़ताल एवं समाहरणालय पर सामूहिक धरना दिया गया. अध्यक्षता विमलेश कुमारी ने की. चिकित्सा संघ के जिला मंत्री अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जच्चा, बच्चा मृत्युदर एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महती भूमिका निभाने वाले आशा, ममता व कुरियर को न तो सरकारी कर्मी का दर्जा प्राप्त है न तो मजदूर का ही. जिसके कारण वे न्यूनतम वैधानिक मजदूरी से भी वंचित है. भारत सरकार के द्वारा लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों में किये जा रहे कटौती का हम विरोध करते है. जिला मंत्री ने कहा कि जून आंदोलन के दौरान चयनमुक्त की गयी आशा कार्यकर्ता को सेवा में वापस लेने की मांग की. इसके साथ ही आशा, ममता व कुरियर कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित करने, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान करने, 15 हजार रुपये मासिक वेतन देने समेत कई अन्य मांगे रखी. मौके पर बिंदु कुमारी सिंह, सुनीता प्रसाद, अनुमप कुमारी, अनंत कुमारी, राजू कुमारी, अखिलेश कुमार कर्ण, राम प्रकाश सिंह, रामकुमार झा, राजीव रंजन, दीपक कुमार सिंह मौजूद थे.