रैली को ले भाजपा ने की बैठक

समस्तीपुर. प्रधानमंत्री के रैली को लेकर भाजपा नगर कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक राम सुमिरन सिंह के आवास पर मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक मंडल कर रहे थे. बैठक में मुजफ्फरपुर में पीएम की रैली को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:05 PM

समस्तीपुर. प्रधानमंत्री के रैली को लेकर भाजपा नगर कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक राम सुमिरन सिंह के आवास पर मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक मंडल कर रहे थे. बैठक में मुजफ्फरपुर में पीएम की रैली को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी. रैली में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए हर बूथ स्तर पर प्रभारी बनाया गया है. इसके लिए किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह के द्वारा हर बूथ पर वाहन की व्यवस्था दी गयी है. बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीओ व थानाध्यक्ष से मिला. कार्यकर्ताओं ने ताजपुर को अतिक्रमण मुक्त कराने व वहां के लोगों को जिला परिषद क्षेत्र में बसाने का आग्रह किया. ताकि आये दिन उस रोड में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. मौके पर सुनील कुमार, राकेश कुमार राज, राजेश कुमार, अभय कुमार, शैलेंद्र सिंह, राकेश रंजन, नगर महामंत्री महेश पोद्दार, राहुल कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत राम, मनोज भारतीय, गौरव कुमार, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार, सुबोध कुमार, जय किशोर गुप्ता, दिनेश वाजपेयी, राज किशोर गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, विजय पप्पू, अमित कुमार झा, शिवजी मालाकार, फैयाज इसार अहमद शिवली, सुबोध कुमार, वसीम अख्तर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version