जनवादी संगीत व नाटक को आगे बढ़ाने का निर्णय
समस्तीपुर. जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की बैठक बुधवार क ो जिला कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता विद्याभूषण झा ने की. इसमें देश व समाज के संस्कृति के क्षेत्र में हो रहे पतन पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिंता जतायी गयी. पतनशील गीत, संगीत, सिनेमा, विज्ञापन का समाज पर हो रहे विपरीत असर के खिलाफ जनवादी […]
समस्तीपुर. जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की बैठक बुधवार क ो जिला कार्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता विद्याभूषण झा ने की. इसमें देश व समाज के संस्कृति के क्षेत्र में हो रहे पतन पर विस्तार से चर्चा करते हुए चिंता जतायी गयी. पतनशील गीत, संगीत, सिनेमा, विज्ञापन का समाज पर हो रहे विपरीत असर के खिलाफ जनवादी संस्कृति के विस्तार के लिए विचार किया गया. जनवादी संगीत एवं नाटक के काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसी परिपे्रक्ष्य में आगामी 31 जुलाई को प्रेमचंद्र की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रेमचंद्र से जुड़े प्रगतिशील साहित्य के प्रचार व प्रसार के लिए नाटक, गीत का कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया. आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रगतिशील बुद्धिजीवी, लेखक व प्राध्यापक भाग लेंगे. जनवादी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जिले के आठ केंद्रों पर नाटक का मंचन किया जायेगा. प्रत्येक केंद्र से उस इलाके के संगीत एवं नाटक प्रेमी को जोड़ा जायेगा. आगामी नौ अगस्त को मोर्चा से जुड़े सभी कार्यकर्ता दलसिंहसराय में इकठ्ठा होकर नाटक, गीत व सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव राज प्रवेश चौरसिया, ललन कुमार, राम सेवक राय, कुवंर सहनी आदि मौजूद थे.