अब 10 लाख रुपये तक मिलेगा ऋण
फोटो संख्या : 3 व 4समस्तीपुर. स्थानीय नगर भवन में बुधवार को कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने उपस्थित बैंक कर्मियों और विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनधन योजना समेत अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. अग्रणी यूनियन बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान […]
फोटो संख्या : 3 व 4समस्तीपुर. स्थानीय नगर भवन में बुधवार को कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने उपस्थित बैंक कर्मियों और विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनधन योजना समेत अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. अग्रणी यूनियन बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में समाज के विभिन्न वर्गों को व्यवसाय, सेवा, लघु उद्योग, व्यापार आदि के लिए सुलभ तरीके से ऋण की सुविधा 10 लाख रुपये तक किये जाने की जानकारी दी गयी. वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना पर भी क्रमवार चर्चा की गयी. इस अवसर पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक भागीरथ साव, एलआइसी के शाखा प्रबंधक पवन कुमार, यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रभारी एके शर्मा, एसके राय, एस भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.