रोटगन्ना स्कूल में छात्रों ने किया हंगामा
विभूतिपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोटगन्ना में एडीएम के भोजन में कीड़ा मिलने का शिकायत व विद्यालय का ससमय संचालन नहीं होने, फर्जी नामांकन से पोशाक व छात्रवृति की राशि गबन करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने बवाल किया. विद्यालय परिसर के पास सड़क को तीन बजे से ही जाम कर यातायात बाधित कर दिया. […]
विभूतिपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोटगन्ना में एडीएम के भोजन में कीड़ा मिलने का शिकायत व विद्यालय का ससमय संचालन नहीं होने, फर्जी नामांकन से पोशाक व छात्रवृति की राशि गबन करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने बवाल किया. विद्यालय परिसर के पास सड़क को तीन बजे से ही जाम कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना मिलने पर बीडीओ देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पंचायत समिति सदस्य महेश कुमार ने उक्त घटना की जानकारी बीडीओ को दिया. प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में नशापान कर आने की भी शिकायत मिला है. बीडीओ ने एमडीम संकुल समन्वयक की देखरेख में संचालन का निर्देश दिया तथा एचएम का स्थानांतरण के लिए विभाग को अनुशंसा करने व विद्यालय के व्यवस्था को सुचारु करने के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए. मौके पर छात्र विकास, अमीत, प्रवीण, बबीता समेत दर्जनों छात्र व अभिभावक मौजूद थे.