सरदारगंज मुहल्ले में मारपीट मामले में चार गिरफतार
दलसिंहसराय . थाने के सरदारगंज मुहल्ले में दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई जम कर मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के सरदारगंज के मो़ औरंगजेब व मो़ शकील जबकि दूसरे पक्ष के मौलवीचक के मो़ सज्जाद […]
दलसिंहसराय . थाने के सरदारगंज मुहल्ले में दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई जम कर मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के सरदारगंज के मो़ औरंगजेब व मो़ शकील जबकि दूसरे पक्ष के मौलवीचक के मो़ सज्जाद व मो़ इफ्तेखार को गिरफ्तार कर लिया है़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने अलग अलग दर्ज प्राथमिकी में बच्चों के झगड़े को लेकर मारपीट होने समेत अन्य आरोप लगाया है़ बताते चलें कि बच्चों के झगड़े को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के 17 लोग जख्मी हो गये थे, जिनकी चिकित्सा अनुमंडल अस्पताल में करायी गयी़