फोटो संख्या : 17रोसड़ा. स्थानीय यूआर कॉलेज में सूची से वंचित स्नातक कला एवं विज्ञान में नामांकन के लिए आवेदन देने वाले छात्रांे का नामांकन नहीं होने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने शहर के सिनेमा चौक को जाम कर दिया़ साथ ही कॉलेज विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया़ इससे पूर्व छात्रो ने कॉलेज में भी ताला जड़ दिया़ करीब चार घंटे जाम रहने के पश्चात पदाधिकारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया़ इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारे लग गयी. जानकारी के अनुसार स्नातक कला एवं विज्ञान विषयों में सीट से अधिक छात्रों ने अप्लाई कर रखा था़ जिसका सीट फूल हो जाने के बाद कॉलेज में नामांकन नहीं हो सका़ इससे वंचित छात्रों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया़ साथ ही कार्यालय में ताला बंदी कर दी़ इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने सिनेमा चौक पहुंचकर एसएच 55 को पूरी तरह से जाम कर दिया़ साथ ही टायर जलाकर कॉलेज प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. इसकी सूचना पर करीब ढाई घंटे बाद सीओ शशि भूषण प्रसाद सिंह एवं रजनीश कुमार व दिलीप सिंह ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया़ परंतु छात्र कॉलेज से असामाजिक तत्वों को हटाने एवं वंचित छात्रों का नामांकन करने की जिद पर अड़े रहे़ अंत में सीओ ने प्राचार्य को जाम स्थल पर बुलवाया़ प्राचार्य डॉ जयराम दास ने वंचित छात्रों के नामांकन के लिए विश्वविद्यालय से बात करने का आश्वासन दिया़ इसके बाद छात्रों ने जाम समाप्त किया़ प्राचार्य ने बताया कि विज्ञान में कुल 509 सीट है़ इसके लिए 1572 छात्रों ने आवेदन दिया है. जबकि कला में कुल 1500 सीट है़ जिसमें 2049 छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है.
Advertisement
नामांकन नहीं होने से खफा छात्रों ने सिनेमा चौक जाम कर किया प्रदर्शन
फोटो संख्या : 17रोसड़ा. स्थानीय यूआर कॉलेज में सूची से वंचित स्नातक कला एवं विज्ञान में नामांकन के लिए आवेदन देने वाले छात्रांे का नामांकन नहीं होने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने शहर के सिनेमा चौक को जाम कर दिया़ साथ ही कॉलेज विरोधी नारे लगाते हुए सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया़ इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement