बंधक युवक को छुड़ाने पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ा

/रफोटो संख्या : 18, 19 व 20 शिवाजीनगर. ओपी थाना के धोभियाही गांव के चिमनी के पास कथित एक बच्चा चोर को पकड़ कर लोगों ने उक्त चिमनी के एक कमरे मे चार घंटे तक बंद रखा. जिसके बाद स्थानीय गांव वालांे ने ओपी पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:05 PM

/रफोटो संख्या : 18, 19 व 20 शिवाजीनगर. ओपी थाना के धोभियाही गांव के चिमनी के पास कथित एक बच्चा चोर को पकड़ कर लोगों ने उक्त चिमनी के एक कमरे मे चार घंटे तक बंद रखा. जिसके बाद स्थानीय गांव वालांे ने ओपी पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पुलिस को पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर गांवों में रात्रि को पुलिस गश्त के साथ बच्चों की सुरक्षा के साथ उक्त चोर को जेल भेजने की मांग करने लगे. वही पुलिस द्वारा अफवाह से बचने की बात कहने व घटना स्थल पर देरी से पहंुचने पर लोगों ने पुलिस पर ही आक्र ोशित होकर बांस डंडा निकाल कर आक्रोश जताया. आक्रोशित लोग पदाधिकारी को बुलाने की बात कहते हुए पुलिस को भी घंटों घेरे रखा. जैसे ही पुलिस उक्त चोर को बंद कमरे से निकाल कर अपने साथ ले जाने चाह रही थी कि आक्र ोशित लोग लाठी डंडे के साथ चोर को मारने के लिये पहंुच जाते थे. घंटों बीत जाने पर कोई भी बड़े पदाधिकारी के नहीं आने पर आक्र ोशित लोगों ने हंगामा कर पुलिस को ही खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस ने स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से युवक को बंद कमरे से निकाल कर अपने साथ ओपी पर ले आयी. जहां रोसड़ा से पहंुचे पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ पंडित ने लोगों के आक्र ोश को देख युवक को रोसड़ा ले गये. पकड़े गये युवक ने अपना नाम नेंगरा बताते हुए उजियारपुर का रहने वाला बताया. वहीं के एक साहनी के कहने पर बच्चा चोरी करने की बात भी स्वीकार की. पुलिस का कहना है कि घायल युवक को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शिवाजीनगर ले जाया गया. लेकिन अस्पताल मंे महिला बंध्याकरण होने के कारण रोसड़ा ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version