बैरिंग लॉक होने से माल ट्रेन की बोगी में लगी आग
घंटे भर बाधित रही रेलखंड पर यातायात रोसड़ा :समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर बुधवार की सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया़ इस खंड से गुजर रही माल ट्रेन के हॉट एक्सेल से अचानक धुआं निकलते हुए आग लग गयी़ गार्ड के सूझबूझ से रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर माल ट्रेन को […]
घंटे भर बाधित रही रेलखंड पर यातायात
रोसड़ा :समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर बुधवार की सुबह करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया़ इस खंड से गुजर रही माल ट्रेन के हॉट एक्सेल से अचानक धुआं निकलते हुए आग लग गयी़ गार्ड के सूझबूझ से रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर माल ट्रेन को रोक कर आग लगी बोगी को अलग किया गया़ इस दौरान मधेपुरा समस्तीपुर 55555 अप सवारी गाड़ी को नयानगर स्टेशन पर करीब एक घंटे रोकना पड़ा़ ट्रैक खाली होने के बाद सवारी ट्रेन को रोसड़ा स्टेशन पर लाया गया़
जानकारी के अनुसार लोहे का कील लदी माल ट्रेन कटिहार से मुजफ्फरपुर जा रही थी़ नयानगर स्टेशन से गुजरते समय माल ट्रेन के गार्ड ने जोरदार धुआं उठता देख ट्रेन के चालक एवं रोसड़ा स्टेशन को सूचना दी़ इसके बाद एक बोगी के हॉट एक्सेल में आग लग गयी़
गार्ड ने सूझबूझ से काम लेते हुए माल ट्रेन को किसी तरह रोसड़ा स्टेशन पर लाया़ जहां आग लगी बोगी को हटाने के लिए शंट्रिंग किया गया़ इस दौरान करीब तीन घंटे तक तीनों ट्रैक अवरुद्घ हो गया़ ट्रेन के गार्ड भगवान सिंह ने बताया कि उक्त बोगी का बैरिंग लॉक हो गया था़
यह बोगी विगत 29 अगस्त 2014 को ही एक्सपायर कर चुका है जो ट्रैक पर चलने लायक नहीं है़ इसकी मरम्मति होना जरुरी है़ उन्होंने बताया कि सुबह के 5.50 बजे रोसड़ा स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा किया गया़ उन्होंने बताया कि आग लगी बोगी को अब रेलवे के टीएक्सआर वाले आकर मरम्मति करेंगे तभी यह बोगी यहां से निकल पायेगी़
इस घटना के बाद सुबह के 7.52 बजे रुसेरा घाट स्टेशन पर आने वाली 55555 अप सवारी गाड़ी को नयानगर स्टेशन पर ही रोकना पड़ा़ करीब एक घंटे बाद सवारी गाड़ी को रोसड़ा स्टेशन लाया गया़ इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा़