पति के साथ मारपीट पत्नी से छेड़खानी
वारिसनगर : थुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी टोले चकमुराद गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर मामूली विवाद में जहां एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया, वहीं उसकी पत्नी से छेड़खानी कर लूटपाट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इस संबंध में उक्त गांव के रामप्रकाश महतो ने तीन लोगों को […]
वारिसनगर : थुरापुर ओपी क्षेत्र के सारी टोले चकमुराद गांव में कतिपय लोगों ने मिलकर मामूली विवाद में जहां एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया, वहीं उसकी पत्नी से छेड़खानी कर लूटपाट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
इस संबंध में उक्त गांव के रामप्रकाश महतो ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि उनके पड़ोसी सोनेलाल महतो सहित तीन लोगों ने उनके द्वारा पूछने पर की उनका तीन कद्दू क्यों काट लिया मारपीट करने लगे.
साथ ही लाठी-डंडे व चाकू से वार कर घायल कर दिया. फिर रात्रि में घर में घुसकर पत्नी के साथ छेड़खानी करते हुए सोने का चेन सहित नगद 15 हजार रुपये भी लूट लिया. थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान के लिए ओपी के अवधेश सिंह को सौंपा है.