सात बीडीओ के वेतन भुगतान पर रोक
समस्तीपुर : जिलधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में आपूर्ति व अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कूपन वितरण का कार्य ससमय करे तथा किसी भी कीमत पर बिचौलियों की भूमिका को बरदाश्त नहीं की जायेगी. राशन कार्ड वितरण की रिपोर्ट समस्तीपुर, पटोरी, ताजपुर, […]
समस्तीपुर : जिलधिकारी एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में आपूर्ति व अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कूपन वितरण का कार्य ससमय करे तथा किसी भी कीमत पर बिचौलियों की भूमिका को बरदाश्त नहीं की जायेगी. राशन कार्ड वितरण की रिपोर्ट समस्तीपुर, पटोरी, ताजपुर, खानपुर, मोहनपुर, मोहिद्दीनगर, दलसिंहसराय से अप्राप्त है.
उल्लेखनीय है कि राशन कार्ड के वितरण के बकाया राशि की वसूली प्रखंड विकास पदाधिकारी को संबंधित पंचायत सेवक के वेतन से कटौती की जानी थी किन्तु अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस कार्य में सक्रियता नहीं दिखायी गयी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त सातों प्रखंडों से बकाया राशि की कटौती कर प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर उन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया.
अधिप्राप्ति एवं वितरण का कार्य ससमय एवं जिम्मेवारी से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही दुकानों का निरीक्षण, केरोसिन तथा लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के संबंध में समीक्षा की गयी.
इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारी को जनहित में जिम्मेवारी से ससमय कार्य पूरा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि कूपन वितरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता में है इसलिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी योजना बनाकर ससमय कूपन वितरण का कार्य पूरा करायेंगे.