चार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती
गोरेलाल हत्याकांड : नामजद आरोपित चल रहे फरार, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई समस्तीपुर : गत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ सपना निवासी शिवशंकर राय उर्फ गोरे लाल राय हत्या कांड में आरोपित हुए पांच लोगों में चार का घर पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. न्यायालय के आदेश पर […]
गोरेलाल हत्याकांड : नामजद आरोपित चल रहे फरार, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
समस्तीपुर : गत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ सपना निवासी शिवशंकर राय उर्फ गोरे लाल राय हत्या कांड में आरोपित हुए पांच लोगों में चार का घर पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. न्यायालय के आदेश पर इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाने की पुलिस के अलावा उजियारपुर, अंगारघाट, नगर थाना व मथुरापुर ओपी के पुलिस जवान भी शामिल थे.
इसकी अगुवाई मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे. जिन आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है उसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी अजय ठाकुर उर्फ मिट्ठू ठाकुर, संतोष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव और चिकू कुमार शामिल हैं. आरोपितों के घर की गयी इस पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ आरोपितों के घर जुट गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले आरोपित मिट्ठू ठाकुर के घर को कुर्क किया गया है.
पुलिस ने घर के अंदर के सामानों को जब्त कर लिया. साथ ही दरवाजे और खिड़कियों के साथ साथ उसमें लगी लोहे की ग्रिल भी तोड़कर निकाल लिया है. इस कार्य को अंजाम देने में जुटे पुलिस जवानों को घंटों पसीने बहाने पड़े. हालांकि इस घर को कुर्क करते पुलिस का काफी समय निकल गया. बावजूद पुलिस ने अन्य आरोपितों के घर भी पहुंच कर कार्रवाई को देर संध्या तक जारी रखा.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है. जब्त सामानों की सूची तैयार कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. कार्रवाई में मुफस्सिल थाने के एसआई मनोज कुमार, कविता मांटे, सेक्टर मोबाइल नवलेश समेत कई अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
दो जुलाई को हुई थी गोरेलाल की हत्या
मुफस्सिल थाना के सपना गांव निवासी शिवशंकर राय उर्फ गोरे लाल की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को दरियापुर चौर में फेंक दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद इस घटना को लेकर मृत के पिता रामचंद्र राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
जिसमें विशनपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय ठाकुर, अजय कुमार ठाकुर उर्फ मिट्ठू ठाकुर, संतोष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव एवं चिकू कुमार को आरोपित किया गया था. मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि इन्हीं लोगों ने पैसे के लेन देन को लेकर उसके पुत्र को घर से बुलावा भेजा और बाद में उसकी लाश चौर से बरामद की गयी.
मुखिया पहले ही जा चुके हैं जेल
गोरेलाल हत्या कांड के एक आरोपी विशनपुर पंचायत के मुखिया मृत्युंजय ठाकुर घटना के अगले ही दिन हिरासत में लिये गये थे. पुलिसिया जांच और मृतक के पिता की ओर से दर्ज करायी गयी हत्या की प्राथमिकी में मुखिया के नामजद हो जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसके बाद से मुखिया जहां लगातार जेल में ही हैं. वहीं इस हत्या कांड में आरोपित हुए चार अन्य आरोपितों ने पुलिसिया दबाव के बावजूद समर्पण नहीं किया. जिसके कारण पुलिस ने कोर्ट से आवश्यक आदेश लेकर बुधवार को आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को पूरा किया.