मुर्गी दाना व्यापारी से लूट मामले में धराया

पूसा : थाना क्षेत्र के विशनपुर वगढिया चौक के बीच वीसा फार्मके पास ताजपुर के मुर्गी दाना व्यापारी से दो माह पूर्व तगादा कर लौटने के क्र म में एक लाख 15 हजार रुपये अपराधियों ने लूट ली थी. कांड में संलिप्तता के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा गांव से वीरेन्द्र राय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:39 AM
पूसा : थाना क्षेत्र के विशनपुर वगढिया चौक के बीच वीसा फार्मके पास ताजपुर के मुर्गी दाना व्यापारी से दो माह पूर्व तगादा कर लौटने के क्र म में एक लाख 15 हजार रुपये अपराधियों ने लूट ली थी. कांड में संलिप्तता के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैड़ा गांव से वीरेन्द्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इस मामले को लेकर पूर्व में दो
लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. दूसरी तरफ गढिया चौक स्थित
जमीनी विवाद में हुई मारपीट मामले को लेकर चंचला देवी के आवेदन के आधार पर भज्जू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
हसनपुर. थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों में एक दूसरे से मारपीट की.
जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जानकारी देते हुए
थानाध्यक्ष ने बताया कि सरंपच राज किशोर साह पर अजय साह जबकि अजय साह पर सरंपच राज किशोर साह ने प्राथिमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version