समस्तीपुर बंद कराने का निर्णय
समस्तीपुर : जिला कार्यालय में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय ने की. इसमें सपना गांव निवासी शिव शंकर राय उर्फ गोरेलाल राय के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षोभ जताया गया. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा, नौकरी, बढ़ते आपराधिक घटनाओं, भ्रष्टाचार समेत अन्य […]
समस्तीपुर : जिला कार्यालय में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राय ने की. इसमें सपना गांव निवासी शिव शंकर राय उर्फ गोरेलाल राय के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर क्षोभ जताया गया.
साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा, नौकरी, बढ़ते आपराधिक घटनाओं, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 26 जुलाई को समस्तीपुर बंद कराने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने कहा कि बंद को पूरी तरह सफल बनाने के लिए संगठन हर संभव शांतिपूर्ण प्रयास करेगी.
इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार कनक, नागेश्वर राय, सूर्य नारायण सहनी, रंधीर कुमार, सीताराम राय, गुंजन देवी, सीताराम महतो, विशुनदेव महतो, राजीव कुमार, अजरुन यादव, पिंटू यादव, शगुनी देवी, रायपड़ी देवी, बुच्चु झा, नागमणि, अभिषेक कुमार, राजीव, हरीश सिंह, अभिषेक कुमार यादव, पुष्पेश , नवीन पप्पू, प्रियांशु, लालन प्रसाद, डॉ. राजाराममोहन राय, नारायण आर मांझी, रंजीत सिंह, प्रवीण कुमार राय, सुनील कुमार महतो, नंद किशोर राय, जितेंद्र कुमार, विजय राय आदि उपस्थित थे.