महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास

सरायरंजन : पिता की जमीन पर अवैध तरीके से मिट्टी भराई का विरोध करना महिला को भारी पड़ा. इस दौरान उग्र लोगों ने महिला के घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के चीखने पर आसपास के लोगों को आते हुए देखकर आरोपी घटना को अंजाम देने में असफल हो गये. खींज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:39 AM
सरायरंजन : पिता की जमीन पर अवैध तरीके से मिट्टी भराई का विरोध करना महिला को भारी पड़ा. इस दौरान उग्र लोगों ने महिला के घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के चीखने पर आसपास के लोगों को आते हुए देखकर आरोपी घटना को अंजाम देने में असफल हो गये.
खींज में आकर एक आरोपित ने डॉक्टरी चाकू से उसकी बांह जख्मी कर भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को सरायरंजन पीएचसी में भरती कराया गया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. घटना 21 जुलाई को हरसिंहपुर पंचायत के गावपुर टोले की है. महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार महिला के पिता की जमीन पर अवैध तरीके से गांव के ही तीन लोग मिट्टी भरावा रहे थे. सूचना मिलने पर महिला मौके पर पहुंच कर विरोध करने लगी.
इस दौरान गाली-गलौज व महिला के साथ हल्की मारपीट हुई. जिसके बाद वापस लौटी महिला ने पूरी घटना की जानकारी पिता को दी. पीड़िता के पिता ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पंचायत बुलाने की व्यवस्था करने में जुटे थे. इसकी भनक लगते ही आरोपितों ने महिला के घर पहुंच कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. प्राथमिकी में महिला ने ग्रामीण चिकित्सक राज कुमार गिरि, राजेश गिरि और राम उद्देश्य गिरि को आरोपित किया है.
साथ ही घर में रखे नगदी, आभूषण व कीमती वस्त्र वाले बक्सा को लेकर भाग जाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version