पीएम व सीएम के पोस्टर पर कालिख पोता

समस्तीपुर : एमडीएम रसोइयों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जनाक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान रसोइयों ने मांगें पूरी नहीं किये जाने से खफा होकर सड़क किनारे लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर नोच डाले. साथ हीं कई पोस्टरों पर कालीख पोत कर रोष का प्रकट किया है. एमडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:41 AM
समस्तीपुर : एमडीएम रसोइयों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जनाक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान रसोइयों ने मांगें पूरी नहीं किये जाने से खफा होकर सड़क किनारे लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर नोच डाले. साथ हीं कई पोस्टरों पर कालीख पोत कर रोष का प्रकट किया है.
एमडीएम रसोइया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. आशीष कुमार सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार सिंह के नेतृत्व में मगरदही घाट से पैदल मार्च किया. पटेल मैदान पहुंच कर सभा में तब्दील हो गये. इस मौके पर आरके दत्ता की अध्यक्षता में सभा की.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार जानबूझ कर रसोइयों की मांगों को नजरअंदाज करती है. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा में भी प्रदर्शन कर मांगें रखी जायेगी. इस अवसर पर राज कुमार, लीला देवी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हीरा गुप्ता, राजेंद्र रजक, रामदयाल सहनी, विजेंद्र राम, विभा देवी, रामाशीष पासवान, किरण कुमारी, राम सकल सदा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version