विवाद में युवक का गला रेता
समस्तीपुर : आपसी विवाद में शुक्रवार को युवक का गला काट दिया. गंभीर अवस्था में घायल युवक का उपचार शहर के निजी क्लीनिक में जारी है. घटना शुक्रवार की सुबह वैनी ओपी के मुजौना गांव में हुई. घायल युवक विलोच झा का पुत्र राजेश कुमार झा उर्फ मन्ना है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट […]
समस्तीपुर : आपसी विवाद में शुक्रवार को युवक का गला काट दिया. गंभीर अवस्था में घायल युवक का उपचार शहर के निजी क्लीनिक में जारी है.
घटना शुक्रवार की सुबह वैनी ओपी के मुजौना गांव में हुई. घायल युवक विलोच झा का पुत्र राजेश कुमार झा उर्फ मन्ना है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. निजी क्लीनिक में भर्ती युवक फिलवक्त बोलने की स्थिति में नहीं है लेकिन घायल के परिजनों की मानें तो पड़ोस के ही नरेश झा से उनका पुराना विवाद चल रहा है. इसको लेकर धारा 107 के तहत कार्रवाई भी चल रही है.
इसी विवाद को उठाने के लिए शुक्रवार की सुबह जब राजेश खेत में पानी पटाने के लिए जा रहा था तो आरोपितों ने अचानक उसके उपर तलवार से हमला कर दिया. जिसमें उसका गला कट गया है.
उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. परिजन घटना के लिए पांच लोगों को जिम्मेदार बता रहे हैं. हालांकि जब तक जख्मी का बयान दर्ज नहीं हो जाता है तब तक आरोपितों के नाम को पुलिस बताने से परहेज कर रही है.
सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घायल का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल गयी थी. परंतु जख्मी के नहीं बोलने के कारण वह कई बार वापस लौट आयी है. पुलिस का कहना है कि युवक के पूर्ण रुप से बोलचाल की अवस्था में आने की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके बाद ही बयान दर्ज किया जायेगा.