बिहार चुनाव: परिवर्तन यात्रा के दौरान भिड़े भाजपा व महागंठबंधन के समर्थक

समस्तीपुर: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार से राज्य की चार जगहों से शुरू हो गयी. आज परिवर्तन यात्रा के दौरान रथ के समस्तीपुर पहुंचने के साथ ही भाजपा व राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गये. इस दौरान महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 1:59 PM

समस्तीपुर: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बुधवार से राज्य की चार जगहों से शुरू हो गयी. आज परिवर्तन यात्रा के दौरान रथ के समस्तीपुर पहुंचने के साथ ही भाजपा व राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गये. इस दौरान महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जवाब में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. यह सब कुछ केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व रामकृपाल यादव के सामने हुआ.

जानकारी के मुताबिक, परिवर्तन रथ आज सुबह समस्तीपुर पहुंचा. परिवर्तन यात्रा के साथ चल रहे केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व रामकृपाल यादव समस्तीपुर में एसडीओ कार्यालय के निकट कर्पूरी चौक पर कपरूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिये पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद राजद-जदयू-कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. राजद, जदयू व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और विदेश में जमा कालाधान वापस लाओ के नारे लगाये. इसके बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता नीतीश कुमार, लालू यादव और सोनिया गांधी के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे. बीच सड़क पर होने वाली इस नारेबाजी के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. बाद में नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

Next Article

Exit mobile version