कहते हैं हमको इंडिया..

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीएम प्रणव कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को हर विधा में बेहतर करने की तमन्ना रखनी चाहिए. इससे न सिर्फ व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि उनकी क्रिया कलापों में भी निखार आता है. विभिन्न विद्यालयों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 2:18 AM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर डीएम प्रणव कुमार ने किया.

उन्होंने कहा कि छात्रों को हर विधा में बेहतर करने की तमन्ना रखनी चाहिए. इससे न सिर्फ व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि उनकी क्रिया कलापों में भी निखार आता है. विभिन्न विद्यालयों के तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्रओं ने 16 अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. टेक्नो मिशन स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया.

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने वंदे मातरम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ताजपुर की छात्रओं ने सपनो में आया कोई सौदागर, कल्याणपुर की छात्रओं ने राजस्थानी लोकगीत देखो ढोल नागाड़ा बाजे रे, डीपीएस के छात्रों ने ताकत वतन की हमसे है, भारत स्काउट एवं गाइड से जुड़े छात्रों ने बरसो रे मेधा, प्रयास संस्थान से जुड़े छात्रों ने जहां डाल डाल पर, मवि बहादुरपुर के छात्रों ने देश रंगीला, म्यूजिक आर्ट कॉलेज के छात्रों ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, संत मेरी स्कूल

के छात्रों ने मेरा देश रो रहा.. जैसे गानों व नृत्य पर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया.बच्चों की प्रस्तुति ने मनमोहा

समस्तीपुर. मथुरापुर स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.स्कूली बच्चों के नृत्य-संगीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. ग्रुप डांस कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी. स्कूल प्रबंधन द्वारा सांस्कृ तिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व संस्थान के निदेशक महेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. निदेशक एवं स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप कुमार ठाकुर ने बच्चों को स्वध्याय, कर्तव्यनिष्ठा एवं देशभक्ति के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शिक्षिका राजनंदनी कर रहीं थीं. अंत में विद्यालय के चेयरमैन जेपी सिंह ने भारत स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षित बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. मार्शल आर्ट के ट्रेनर कौशल कुमार के साथ डॉ सौरभ राज, सुशील कुमार सिंह, प्रियानंदनी, नमिता कुमारी, पूनम कुमारी, अशोक कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version