ताजपुर-हलई हाट सड़क के चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी

समस्तीपुर : जिले में सड़क निर्माण की प्रगति में एक और कड़ी जुड़ गयी है. ताजपुर से हरपुर भिंडी होते हुए हलई हाट तक के सड़क के चौड़ीकरण को हरी झंडी मिल गयी है. 17.31 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 36 करोड़ 62 लाख 25 हजार की राशि खर्च आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 12:43 AM
समस्तीपुर : जिले में सड़क निर्माण की प्रगति में एक और कड़ी जुड़ गयी है. ताजपुर से हरपुर भिंडी होते हुए हलई हाट तक के सड़क के चौड़ीकरण को हरी झंडी मिल गयी है. 17.31 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 36 करोड़ 62 लाख 25 हजार की राशि खर्च आयेगी. पथ निर्माण विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ताजपुर से हरपुर भिंडी होते हुए हलई हाट के एनएच 103 पर खंड 0 से लेकर 17.31 किलोमीटर तक को इस योजना में शामिल किया गया है. नयी सड़क की चौड़ाई तीन मीटर से बढ़ा कर 5.5 मीटर की जायेगी.
इससे गाड़ियों के आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही इस योजना में 4.5 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क भी बनायी जायेगी ताकि सड़क के किनारे बसी आबादी को एनएच के साथ जोड़ा जा सके. सड़क के साथ क्रॉस ड्रेन की भी व्यवस्था होगी. इससे सड़कों पर जलजमाव की समस्या नहीं होगी. हलांकि इस योजना में सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था को शामिल नहीं किया गया है.
फिलहाल इस खंड की चौड़ाई कम होने के कारण गाड़ियों का आवागमन कठिनाई से हो पाता है. चौड़ीकरण हो जाने के बाद आसपास बसी 50 से अधिक बस्तियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इससे 50 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी.

Next Article

Exit mobile version