आरटीपीएस रैकिंग में जिले का 37 वां स्थान
समस्तीपुर : राज्य स्तर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में जिले को 37 वां स्थान मिला है़ इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं आरटीपीएस के तहत अब तक करीब 42285 आवेदन लंबित हैं जिले में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत […]
समस्तीपुर : राज्य स्तर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में जिले को 37 वां स्थान मिला है़ इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए हैं
आरटीपीएस के तहत अब तक करीब 42285 आवेदन लंबित हैं जिले में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत 15 अगस्त 2011 से सेवा प्रदान की जा रही है़
17 अगस्त 2015 तक आरटीपीएस के तहत 4717107 आवेदन प्राप्त हुय़े जबकि उक्त तिथि तक 4674822 आवेदनों का ही निष्पादन किया जा सका है़ बताते चलें कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में आरटीपीएस के तहत 32 कार्यालय कार्यरत है़ वहीं 16 जून से लेकर 15 जुलाई 15 तक 117625 आवेदनों के विरुद्घ मात्र 80848 का ही निष्पादन हो सका़
जबकि 68.73 फीसदी ही आवेदन तय समय सीमा के तहत निष्पादित किये गय़े सिंघिया ने प्रथम, सब रजिस्ट्रेशन ऑफिस रोसड़ा द्वितीय स्थान, डिस्ट्रीक रजिस्ट्रेशन कार्यालय समस्तीपुर तृतीय स्थान पर रहा. 16 जून से 15 जुलाई तक सिंघिया प्रखंड में 3507 आवेदन आरटीपीएस के तहत प्राप्त किये गये. शत प्रतिशत इनका निष्पादन कर सिंघिया प्रखंड ने 20 अंक हासिल किये.
सब रजिस्ट्रेशन आफिस रोसड़ा ने इस अवधि में 3640 के विरुद्ध 3639 आवेदनों को निष्पादित कर 19.99 तथा डिस्ट्रीक रजिस्ट्रेशन आफिस ने 6008 के विरुद्ध 5979 आवेदनों को निष्पादित कर 19.90 अंक प्राप्त किया.