अब प्रीपेड कार्ड से बुक कराएं रेल टिकट

समस्तीपुर : रेलयात्री आसानी से टिकट बुक कर सकें इसके लिए रेलवे ने यूनियन बैंक का प्रीपेड कार्ड लांच किया है़ इस कार्ड से टिकट बुकिंग करने पर बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगेगा़ साथ ही यात्री का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी होगा और उसे ऑनलाइन खरीददारी के लिए रिवार्ड प्वाइंट दिये जायेंग़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:24 AM
समस्तीपुर : रेलयात्री आसानी से टिकट बुक कर सकें इसके लिए रेलवे ने यूनियन बैंक का प्रीपेड कार्ड लांच किया है़ इस कार्ड से टिकट बुकिंग करने पर बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगेगा़ साथ ही यात्री का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी होगा और उसे ऑनलाइन खरीददारी के लिए रिवार्ड प्वाइंट दिये जायेंग़े
अब तक मुसाफिर आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की वेबसाइट से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से रेल टिकट बुक करते रहे हैं अब आइआरसीटीसी ने यूनियन बैंक प्रीपेड कार्ड के माध्यम से भी टिकट बुक करने की सुविधा दी है़
यह कार्ड दो तरह के हैं फिजिकल और वर्चउल़ इस कार्ड को लेने के लिए यूनियन बैंक में खाता होने की जरूरत नहीं है़ इस कार्ड से बुकिंग करने पर हर महीने के पहले पांच टिकट पर बैंक ट्रांजेक्शन में छूट मिलेगी़ बताते चलें कि कार्ड लेने के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइड पर प्रीपेड कार्ड विकल्प पर क्लिक कर अपना रजिस्टेशन करें. रजिस्टेशन के दौरान पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि डिटेल देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा़.
फिर इस कार्ड को पांच सौ से पचास हजार रुपये तक रिचार्ज कर सकते हैं़ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से ऑनलाइन खरीददारी करने पर बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज लगता है़ हर बैंक का चार्ज अलग अलग है़ सामान्यता प्रति टिकट खरीद पर 10 से 15 रुपये चार्ज लिया जाता है़ इस प्रीपेड कार्ड से टिकट खरीदने पर बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज में छूट मिलेगी़.

Next Article

Exit mobile version