profilePicture

पीओ ने जतायी आशिकी तो शिक्षिका पहुंची थाने

समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के पीओ ने एसएमएस भेजकर शिक्षिका को आशिकी जतायी जिससे खफा होकर सरायरंजन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका थाने पहुंच गयी. वैसे तो महिला थाना के पुलिस एसएमएस भेजे जाने वाले नंबर को खंगाल रही है क्योंकि पीओ उस नंबर को ही अपना बताने से इनकार कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 12:27 AM
समस्तीपुर : शिक्षा विभाग के पीओ ने एसएमएस भेजकर शिक्षिका को आशिकी जतायी जिससे खफा होकर सरायरंजन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका थाने पहुंच गयी. वैसे तो महिला थाना के पुलिस एसएमएस भेजे जाने वाले नंबर को खंगाल रही है क्योंकि पीओ उस नंबर को ही अपना बताने से इनकार कर रहे हैं.
ऐसे में पुलिस को यह मसला सुलझाना चुनौती बन गयी है. जिसके कारण महिला पुलिस इस नंबर पर कड़ी निगाहें गड़ा रखी है.
सूत्र बताते हैं कि जिस नंबर से एसएमएस भेजा गया है उसका उपयोग आशिकी का इजहार करने के लिए छह से सात बार उपयोग किया गया है. यह सब इसी महीने की चार से 16 तारीख के बीच लगातार हुआ है.
जिसके बाद परेशान शिक्षिका ने इस मामले को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को शिकायत की. इसके उपरांत संघ ने महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव शिवचंद्र राय का कहना है कि लगातार छह बार एसएमएस कर शिक्षिका को परेशान किया गया है. यदि मामला सच है तो यह विभाग पर धब्बा होगा. इसका हर पक्ष को ख्याल रखना चाहिए.
इधर, संपर्क करने पर आरोपित पीओ ने बताया कि गत दिनों वे उस स्कूल का निरीक्षण करने गये थे. इसी क्रम में उन्हें जिला परिषद की ओर से फोन कर किसी ने शिक्षिका पर ध्यान देने को कहा गया था. इसके बाद उन्होंने केवल बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुभकामना दी थी जिसे अब गलत रूप में परिभाषित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version