दो दिनों से लगातार बारिश में कई सड़कें ध्वस्त, जगह-जगह बना रैनकट
समस्तीपुर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में सड़क निर्माण के गुणवत्ता की कलई खोल कर रख दी है. बारिश के बाद बने रैन कट से जिस तरह से सड़कें ध्वस्त हुई है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि संबंधित निर्माण कंपनियों द्वारा नियमों को ताक पर रख कर सड़क का निर्माण किया जा हा है.
इन सड़कों के निर्माण के दौरान जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है.जिस वजह से जिले की कई सड़कों पर पानी के तेज बहाव से रैन कट बन गयी है. खासकर वारिसनगर एवं खानपुरमें अधिक्तर सड़कों की कमोवेश यही स्थिति देखी जा रही है. वारिसनगर प्रखंड के आजाद चौक से मोईन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़क 15 फीट की दूरी में पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. उक्त पथ पर 10 फीट गहरी खाई बन जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.
स्थानीय लोगों की मानें तो आजाद चौक से मोईन तक इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मिट्टी करण के बाद गिट्टी डालकर रोलिंग की गयी थी इसके बावजूद बारिश के पानी में यह सड़क बह गया.
इन सड़कों पर बना रैनकट
वारिसनगर प्रखंड के आजाद चौक से मौईन तक जाने वाली पथ में, खानपुर प्रखंड के सिरोपट्टी से हरपुरश्याम तक जाने वाली पथ पर, मसीना से बलहा विश्वनाथ तक जाने वाली पथ में, खतुआहा से मुजारी तक जाने वाली पथ में, भोरे शाहपुर से अंगारघाट जाने वाली पथ में, शिवाजीनगर से रोसड़ा को जाने वाली सड़क सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनों सड़क रैन कट के कारण अवरुद्ध होने की स्थिति में पहुंच गयी है.
इनके घरों में घुसा है पानी
खानपुर प्रखंड के हरपुर श्याम गांव में सीताराम साह, देव नारायण साह, राजा राम साह, अमित कुमार, असर्फी सहनी, हीरा साह, नागमणी देवी सहित हरपुरश्याम दुग्ध समिति के भवन में भी वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है.