profilePicture

शराब के लिए रुपये नहीं दिये, तो काटीं उंगलियां

पूसा (समस्तीपुर) : शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिये, तो हाथ की तीन उंगलियां ही काट डालीं. घटना मंगलवार की रात पूसा थाने के दक्षिण हरपुर की है. चिकित्सकों ने घायल शंभु राय की उंगलियों को स्टिच कर दिया है. मंगलवार की देर रात दक्षिण हरपुर निवासी घनश्याम राय के पुत्र जितेंद्र कुमार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 6:06 AM
पूसा (समस्तीपुर) : शराब पीने के लिए रुपये नहीं दिये, तो हाथ की तीन उंगलियां ही काट डालीं. घटना मंगलवार की रात पूसा थाने के दक्षिण हरपुर की है. चिकित्सकों ने घायल शंभु राय की उंगलियों को स्टिच कर दिया है.
मंगलवार की देर रात दक्षिण हरपुर निवासी घनश्याम राय के पुत्र जितेंद्र कुमार और उसके दो भाइयों ने शंभु राय को शराब पिलाने को कहा. इससे शंभु ने आनाकानी की. इसके बाद शराब के लिए रुपये देने के लिए सभी उस पर दबाव देने लगे. शंभु ने इसका विरोध किया.
इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गयी. जितेंद्र ने भाइयों के साथ मिल कर पहले उसे बुरी तरह से पीटा, इससे भी जी नहीं भरा, तो धारदार हथियार से वार कर दिया. बचने के लिए शंभु ने अपना हाथ आगे कर लिया. इसमें उसके एक हाथ की तीन उंगलियां कट कर लटक गयीं.

Next Article

Exit mobile version