गोहा चिमनी पर दो नाइट गार्ड की हत्या

हसनपुर, समस्तीपुरः हसनपुर थाना क्षेत्र के गोहा चिमनी पर गोली मार दो नाइट गार्ड (रात्रि प्रहरियों) की हत्या कर दी गयी. घटना को किन अपराधियों ने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. इसके बारे में सूचना रविवार को सुबह तब मिली, जब ग्रामीण शौच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 5:01 AM

हसनपुर, समस्तीपुरः हसनपुर थाना क्षेत्र के गोहा चिमनी पर गोली मार दो नाइट गार्ड (रात्रि प्रहरियों) की हत्या कर दी गयी. घटना को किन अपराधियों ने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है.

इसके बारे में सूचना रविवार को सुबह तब मिली, जब ग्रामीण शौच के लिए भट्ठा की ओर गये. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है. उसका कहना है, दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. चिमनी मालिक की ओर से घटना को लेकर हसनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है, गोहा गांव निवासी मनोज कुमार की चिमनी है. इस पर गांव के ही कपिल देव महतो व गिरजी गांव के योगेंद्र यादव रात्रि प्रहरी का काम करते थे. शनिवार की शाम भी सभी ड्यूटी पर थे.

इसी दौरान कुछ हमलावर पहुंचे और उन्होंने दोनों प्रहरियों के सिर में गोली मार दी. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष अमजद अली, दारोगा रामेश्वर राम मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ अपराधियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने दोषी को जल्द ही गिरफतार कर लेने की बात कही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोग घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version