तीन चरणों में होगा प्रत्याशियों के प्रचार खर्च का निरीक्षण
समस्तीपुर : चुनाव में प्रचार पर खर्च होने वाली राशि पर चुनाव आयोग की इस बार कड़ी नजर है. प्रत्याशियों की राशि पर आयोग की नजर रहेगी. वहीं प्रत्याशीयों के खर्च का लगातार निरीक्षण किया जायेगा. सभी प्रत्याशीयों के व्यय अनुश्रवण के लिये वाणिज्य कर उपायुक्त कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गयी है. सरायरंजन विधानसभा […]
समस्तीपुर : चुनाव में प्रचार पर खर्च होने वाली राशि पर चुनाव आयोग की इस बार कड़ी नजर है.
प्रत्याशियों की राशि पर आयोग की नजर रहेगी. वहीं प्रत्याशीयों के खर्च का लगातार निरीक्षण किया जायेगा. सभी प्रत्याशीयों के व्यय अनुश्रवण के लिये वाणिज्य कर उपायुक्त कार्यालय में विशेष व्यवस्था की गयी है.
सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशीयों के प्रचार प्रसार खर्च का निरीक्षण तीन चरणों में किया जायेगा. प्रथम निरीक्षण 30 सितंबर , दूसरा निरीक्षण चार अक्तूबर व तीसरा निरीक्षण आठ अक्तूबर को किया जायेगा.
निरीक्षण सुबह दस बजे से लेकर पांच बजे तक चलेगा. इस दौरान प्रत्याशीयों को अपने सभी खर्च की गयी राशि का बिल , वाउचर व पंजी कोषांग को उपलब्ध कराना होगा. प्रत्याशी स्वंय या अपने प्रतिनिधियों को सभी कागजातों के साथ कोषांग को समक्ष उपस्थित होना होगा.
ऐसे प्रत्याशी जो अपने खर्च का ब्यौरा जमा नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई तय है. इस बावत आयोग ने ऐसे प्रत्याशियों को चिन्हित कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चुनाव अब धीरे धीरे अपने उफान में पहुंच रहा है. ऐसे में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिये बड़ी संख्या में बैनर, पोस्टर आदि का सहारा लिया जा रहा है.
ऐसें में चुनाव में ब्लैक मनी के उपयोग पर रोक के लिये चुनाव आयोग ने प्रत्याशीयों के खर्च की सीमा तय कर रखी है. लगातार निरीक्षण करने से हर सप्ताह होने वाले खर्च की जानकारी हो सकेगी.