मौका मिला, तो पूरे करेंगे वादे: नीतीश
दलसिंहसराय/ रोसड़ा़/ उजियारपुर/विभूतिपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अधूरे कार्यों को पूरे करने का वादा किया. कहा, आरक्षण व सरकार बचाने के लिये हमारे हाथों को मजबूत करें, ताकि इनसान की तरक्की के प्रति हमारे विकास के नजरिये को बल मिल सके़ सीएम ने कहा कि लोकसभा […]
दलसिंहसराय/ रोसड़ा़/ उजियारपुर/विभूतिपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अधूरे कार्यों को पूरे करने का वादा किया. कहा, आरक्षण व सरकार बचाने के लिये हमारे हाथों को मजबूत करें, ताकि इनसान की तरक्की के प्रति हमारे विकास के नजरिये को बल मिल सके़
सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों को कालाधन वापस लाने, युवाओं को रोजगार व किसानों के कल्याण का वायदा कर समर्थन तो ले लिया, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया़ इसलिये आप इस बार झांसे में नहीं आयेंगे. भीड़ से मुखातिब सीएम ने कहा कि बिहारी मुख्यमंत्री चाहिये, तो ठेठ बिहारी नीतीश आपके सामने खड़ा है़ आखिर बिहार में कौन
सरकार चलायेंगे, हमारे गंठबंधन में पूरी एकता व नेता भी हैं. विरोधी में तो आदमी ही नहीं है़ चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा, तो क्या पीएम ही चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी संभालेंगे़
आगे कहा कि बड़े भाई को लेकर लोग जंगलराज का राग अलाप रहे हैं. लेकिन, हम तो उनके सहयोग से सरकार चला रहे हैं. क्या जंगलराज आया है़ महिलाओं ने घर से निकलना छोड़ दिया है़ ऐसा नहीं है. हमने कानून का राज स्थापित किया है़ मैं पूछना चाहता हूं ऐसा कहने वालों से कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में प्रति एक लाख आबादी पर बिहार में 174 अपराध बताये गये हैं. वहीं भजपा शासित प्रदेशों में यह आंकड़ा बिहार से ज्यादा क्यों है़ अगर बिहार को जंगलराज कहा जाता है तो इन राज्यों को महाजंगलराज कह सकते हैं. उन्होंने राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को माला पहनाते हुये उन्हें जिता कर उनके हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया़
उजियारपुर के महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय मैदान में सभा को पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलखन महतो, पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, राजद जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने संबोधित किया़ संचालन जदयू के कृष्णदेव राय ने किया. अध्यक्षता राजद के उमेश राय ने की़ मौके पर रामसागर, रामईश्वर साह, राजेश्वर महतो, अरविन्द ज्योति, देवेन्द्र प्रसाद सिंह थे़ विभूतिपुर के रेलवे दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता रामाधार चौधरी ने की. संचालन राम नारायण सिंह ने किया. मौके पर विभूतिपुर से जदयू प्रत्याशी राम बालक सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर,अश्मेघ देवी, साहिद अहमद, डोमन राय, कपिलदेव सिंह, संजय चौधरी, शकुंतला वर्मा आदि थे़