काला धन क्यों नहीं लाये, कहां छुप गये : लालू

दलसिंहसराय : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे िकये थे. लोकसभा चुनाव में काला धन लाकर जनता में बांटने और हर साल करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने वाले वायदे को क्या पूरा किया गया़ उन्होंने कहा िक जाली सब एक तरफ हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 5:53 AM

दलसिंहसराय : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे िकये थे. लोकसभा चुनाव में काला धन लाकर जनता में बांटने और हर साल करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने वाले वायदे को क्या पूरा किया गया़

उन्होंने कहा िक जाली सब एक तरफ हम सब ठेठ एक तरफ. बड़का बड़का एक तरफ और गरीब गुरबा एक तरफ हैंविरोधी जंगलराज की बात कहते हैं लेकिन बताइये कि हमने गरीबों को आवाज दिया तो क्या यही हमारा अपराध है. लालू ने कहा कि हमको बदनाम करने वाला सब भाजपा में घुसा है, लेकिन आजादी के बाद जो रोटी तवा पर एक तरफ जल रही थी तो हमने बस रोटी को पलट दिया़ 1990 के पहले के जमाने को याद करिये, वही समय फिर विरोधी लाना चाहते हैं लेकिन यही समय है कि चुनाव में बिहार को हथिया कर कोलकाता में घुसने की चाहत रखने वालों के जाल में फंसना नहीं है़ लालू ने कहा कि उनके रहते कोई माई का लाल नहीं है कि पिछड़ा दलितों के आरक्षण को छीन लेगा़ जिसकी साजिश आरएसएस प्रमुख के इशारे पर बीजेपी का मुखौटा वाली सरकार कर रही है़

Next Article

Exit mobile version