जिले में हाइ अलर्ट

समस्तीपुर : नमो के आगमन को जिले के पुलिस ने जिले में हाइ अलर्ट जारी किया है. शहर के कई होटलों में सोमवार की रात सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने स्टेशन चौक के कई होटलों में छापेमारी की. होटल के रजिस्टर से लोगों के ठहरने की जानकरी देखी तो उसमें कई जगहों पर आइडी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:13 AM

समस्तीपुर : नमो के आगमन को जिले के पुलिस ने जिले में हाइ अलर्ट जारी किया है. शहर के कई होटलों में सोमवार की रात सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने स्टेशन चौक के कई होटलों में छापेमारी की.

होटल के रजिस्टर से लोगों के ठहरने की जानकरी देखी तो उसमें कई जगहों पर आइडी की जगह कुछ नहीं होने से होटल मालिकों को जमकर फटकार लगाते हुये चेतावनी दी.

सख्त लहजे में कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी भी लोगों को ठहरने की इजाजत नहीं है. अगर इसकी शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हो

टलों में ठहरने वाले लोगों से रजिस्टर लेकर एक एक से बारीकी से पूछताछ की गयी. इस क्रम में चुनाव को लेकर किये जा रहे सर्वेक्षण टीम को चेतवानी देते हुये कहा कि हर हाल में दो चरण तक यह काम चुनाव आयोग के आदेश पर बंद है.
कोड आफ कंडक्ट के नियम का पालन नहीं होता है. इसके बाद देर रात शहर के कई होटलों में छापेमारी नगर इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति के साथ अर्द्ध सैनिक बल के साथ काफी संख्या में पुलिस को लगाया था.
बताया जाता है कि नमो के आगमन को लेकर आंतकी हमले की सूचना मिलने पर जिले के पुलिस ने एहतियात के तौर पर यह अभियान चलाया गया है.
इसमें जिले के सीमा को कर डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार व एसपी सुरेश कुमार चौघरी के आदेश पर जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष सभी इंस्पेक्टरों व सभी डीएसपी को अपने अपने क्षेत्र में सीमा को सील कर दिन रात अभियान चलाने का आदेश दिया है.
इसमें दो चक्का वाहन के अलावा चार चक्का वाहन के डिक्की को खोलकर चेक करने का आदेश दिया. बता दें कि पूर्व में पटना के गांधी मैदान में हुये बम विस्फोट के अलावा गया में भी बम विस्फोट हुआ था. इसी बात को एहतियात को लेकर जिला पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version