12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के कार्यक्रम को ले तैनात हुए पदाधिकारी

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को चुनावी सभा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. जिलाधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लू बुक के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. […]

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को चुनावी सभा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है.

जिलाधिकारी के हवाले से जानकारी देते हुए डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लू बुक के निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

सभा स्थल की सुरक्षा की िजम्मेवारी एसी रत्नेश कुमार एवं एएसपी आमीर जावेद को दी गयी है. एंटी सबोटेज जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सुपौल के शैलेश कुमार सिन्हा को बनाया गया है. वे डीएसएमडी, एचएचएमडी, बीडीडीएस एवं डॉग स्कॉड द्वारा सभा स्थल की जांच करेंगे.

मेटल डिटेक्टर एवं श्वान जोन दस्ता से
साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को एंटी सबोटेज जांच मेटल डिटेक्टर एवं श्वान जोन दस्ता से जांच करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में किया गया है.
यह सात से आठ अक्टूबर तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
खुला िनयंत्रण कक्ष
जिला नियंत्रण का दूरभाष संख्या 06274-227251 है. नियंत्रण कक्ष में सिविल सर्जनके द्वारा एक एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियिुक्ति की गयी है.
कार्यक्रम स्थल पर मंच की सुरक्षा व्यवस्था एसडीओ रोसड़ा कुन्दन कुमार करेंगे एवं उनके सहयोग के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सुपौल शैलेश कुमार सिन्हा, मुफ स्सिल अंचल अनिल कुमार एवं थानाध्यक्ष बंगरा के रामस्वार्थ पासवान भी रहेंगे.
डी एिरया की सुरक्षा करेंगे डीएसओ व एएसपी
डी. एरिया की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएसओ रंगनाथ चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा के मृत्युजंय कुमार चौधरी के साथ दो पुलिस निरीक्षक, 10 पुलिस अवर निरीक्षक, 30 पुरुष लाठी बल एवं 20 महिला बल की प्रतियुक्ति पुलिस केंद्र समस्तीपुर केन्द्र से किया गया है.
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी डी. एरिया के चारों तरफ सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा. डी. एरिया पीएम के सुरक्षाकर्मियों के प्रभार में रहेगा व बाहरी घेरा जिला प्रशासन के अधीन रहेगा. यातायात, ड्रॉप गेट तथा पार्किग की व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एसडीओ दलसिंहसराय मनोज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक परक्ष्यिमान समस्तीपुर सोमनाथ प्रसाद रहेंगे. कुल 10 ड्रॉप गेट, तीन पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है.
थानाध्यक्ष मुसरीघरारी, मुसरीघरारी चौक, थानाध्यक्ष ताजपुर, राजधानी चौक एवं हलई ओपी प्रभारी बरूणा पुल होते हुए अतिविशिष्ट, एवं वरीय पदाधिकारियों आवागमन मार्ग सुगम बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे.
समस्तीपुर कॉलेज के मुख्य द्वार पर बना ड्राप गेट
समस्तीपुर कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने ड्रॉप गेट बनाया गया है. ड्रॉप गेट के प्रभार में वरीय उप समाहर्त्ता किशोर कुमार एवं डीएसपी दलसिंहसराय जावेद अनवर अंसारी रहेंगे. गश्ती दल एवं यातायात पुलिस यातायात सुगम बनाये रखेंगे.
कोई भी रेडियल अथवा सेमी सर्कुलर में रखा नहीं हो सकते. कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर आपात स्थिति से निपटने के लिए पारा मेडिकल स्टाफ, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से युक्त एम्बुलेंस के साथ एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार मीडिया व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. इनके लिए डीसीबी शाखा, पुलिस कार्यालय के अनि राजू कुमार सिंह रहेंगे. 126 दंडाधिकारी, 256 पुलिस पदाधिकारी के अतिरिक्त सीआइएएफ, एसएसबी, नागालैण्ड सैप के कई कंपनियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें