11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही के कारण हुई प्रसूता की मौत

रोसड़ा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में विगत चार अक्टूबर को हुई एक प्रसू की मौत एवं परिजनों के हंगामा के बाद उत्पन्न विधि व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर सीओ राजीव रंजन चक्र वर्ती एवं ओपी थानाध्यक्ष शिवराम दास ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपा है. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. […]

रोसड़ा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में विगत चार अक्टूबर को हुई एक प्रसू की मौत एवं परिजनों के हंगामा के बाद उत्पन्न विधि व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर सीओ राजीव रंजन चक्र वर्ती एवं ओपी थानाध्यक्ष शिवराम दास ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपा है.

इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. टीपी चौधरी पर लापरवाही करने समेत गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सीओ के जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि चार अक्टूबर को रहटौली निवासी हरेराम पंडित की पत्नी जीवछी देवी प्रसव के लिए पीएचसी में भर्ती हुई.
प्रसूति के दौरान महिला की मौत हो गयी. परंतु उनसे उत्पन्न नवजात शिशु जीवित है. महिला की मृत्यु के बाद ग्रामीणों द्वारा अस्पताल को घेर लिया गया. इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी.
उस समय सूचना पर सीओ ने वहां पहुंचकर उपस्थित कर्मियों एवं ग्रामीणों से बातचीत की. रिपोर्ट में कहा है कि जांचोपरांत पता चला कि कोई भी चिकित्सक या प्रभारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं. फलत: नर्स के द्वारा गर्भवती महिला का इलाज किया गया.
इससे उक्त महिला की मौत हो गयी. रिपोर्ट में आगे कहा है कि लोगों ने उन्हें बताया कि वीणा देवी नामक नर्स को बुलाया गया परंतु उसके द्वारा 5 सौ रुपये की मांग की गयी. जब तक वह वहां पहुंची प्रसववती महिला की अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों द्वारा रेफर करने की बात भी अस्पताल कर्मी को कहा गया.
परंतु डॉक्टर के अभाव में रेफर नहीं किया गया. एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध नहीं था. साथ ही रिपोर्ट में कहा है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मरीज को अंतर्गत मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है. इसके अलावे कहा गया है कि वहां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन किसी तरह स्थिति को सामान्य किया गया. सीओ ने एसडीओ को रिपोर्ट सौंपते हुए कार्रवाई की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें