नहाने गयी मां समेत तीन बच्चियां डूबी, दो की मौत
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना अंतर्गत रुपौली गोहदा गांव स्थित तालाब में बुधवार को स्नान करने के दौरान तीन पुत्री समेत मां डूब गयी. इसमें से दो बच्चियों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से दोनों लड़कियों की लाश पानी से बाहर निकाल लिया है. वहीं सुरक्षित तालाब से बाहर निकाली गयी महिला […]
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना अंतर्गत रुपौली गोहदा गांव स्थित तालाब में बुधवार को स्नान करने के दौरान तीन पुत्री समेत मां डूब गयी. इसमें से दो बच्चियों की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से दोनों लड़कियों की लाश पानी से बाहर निकाल लिया है. वहीं सुरक्षित तालाब से बाहर निकाली गयी महिला व एक लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है.
घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी थी. मृतका गोहदा गांव निवासी भरत साह की पुत्री छोटी कुमारी (10) एवं रीति कुमारी (12) है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि भरत साह की पत्नी रीना देवी (40) अपनी तीन पुत्रियों छोटी, रीति व कृष्णा के साथ गांव के ही तालाब में स्नान करने के लिए गयी थी. स्नान करने के दौरान छोटी ओर रीति अचानक गहरे पानी में चली गयी.
जिसके कारण दोनों बहनें डूबने लगी. दोनों बेटियों को डूबता हुआ देख कर उसकी मां और किनारे स्नान कर रही कृष्णा ने वापस तालाब में छलांग लगा दिया. जैसे ही मां और बेटी डूब रही बच्चियों के पास पहुंची कि वह खुद भी डूबने लगी.
जिसके बाद दोनों ने शोर मचाना शुरू किया. महिला की शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर आकर डूब रही बच्चियों और उसकी मां को बचाने की कोशिश करने लगे. क ाफी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह कृष्णा और उसकी मां को पानी से बाहर निकाल लिया.
लेकिन जब तक छोटी और रीति को गहरे पानी से निकाल कर किनारे लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस बीच सुरक्षित पानी से बाहर निकाली गयी मां बेटी की हालत नाजुक होता हुआ देख लोगों ने उसे तत्काल गांव के चिकित्सक के पास भेजा. इस बीच किसी ने दोनों बच्चियों की मौत की सूचना उसके परिवार वालों और पुलिस को दे दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों बच्चियों की लाश को तालाब किनारे से उठा कर दरवाजे तक ले गये. मौके पर पहुंचे रुपौली के मुखिया ने परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से संपर्क साधा है. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष राजा का कहना है कि स्नान करने के दौरान हादसा हुआ है. वैसे पुलिस कार्रवाई में जुटी है.