सुमो बोले, लालू घोटाले के महानायक, सोनिया महारानी

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : भाजपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के महानायक हैं, जबकि सोनिया गांधी घोटालों की महारानी है़ लालू ने अपने 15 साल के शासनकाल में बिहार को 40 साल पीछे छोड़ दिया़ उनके पास विकास का विजन ही नहीं है. मां सीता यशवंत हाइस्कूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:47 AM

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : भाजपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के महानायक हैं, जबकि सोनिया गांधी घोटालों की महारानी है़

लालू ने अपने 15 साल के शासनकाल में बिहार को 40 साल पीछे छोड़ दिया़ उनके पास विकास का विजन ही नहीं है. मां सीता यशवंत हाइस्कूल, नंदनी के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शेष पेज 21 पर

सुमो बोले, लालू घोटाले के…

कहा कि लालू को यदुवंशियों की नहीं, सिर्फ परिवार की चिंता है़ आज अगड़े, पिछड़े, मंडल-कमंडल, आरक्षण, डीएनए की बात कर सामाजिक विद्रूप फैलाये जाने की कोशिश की जा रही है़ गोमांस पर कथित टिप्पणी कर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ धोखा किया है. महादलित के बेटे को जिस तरह से अपमानित कर बिहार की गद्दी प्राप्त की, इससे बड़ा अवसरवादिता का कोई उदाहरण नहीं हो सकता है.

बिहार के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 1.65 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है. उसे महागंठबंधन रीपैकेजिंग कह कर मजाक उड़ा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि इस पैकेज से ही पुल-पुलिया, हर घर में बिजली, तकनीकी संस्थानों का विकास, सिंचाई आदि सुविधाएं मुहैया की जा सकेंगी़ मोदी ने नीतीश-लालू से पूछा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तो ऐसे पैकेज की घोषणा क्यों नहीं की?

उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, तो अगले पांच वर्षों में बिहार में विकास गंगा बहेगी और यह विकसित राज्यों में शुमार होने लगेगा़ उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को लैपटाॅप, गरीबों को लिए हर वर्ष धोती-साड़ी, तकनीकी संस्थानों में दाखिला लेनेवाले छात्र-छात्राओं को कम ब्याज पर ऋण, गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version