लालू प्रसाद बोले, नरभक्षी हैं PM नरेंद्र मोदी

दलसिंहसराय/विद्यापतिनगर/मोरवा/पटोरी : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अब पीएम नरेंद्र मोदी को नरभक्षी कहा है. बुधवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कांचा आयोजित सभा में लालू प्रसाद ने अपने भाषण के दौरान यह बात कही. इससे पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी करार दिया था. इस लेकर उन पर बेगूसराय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:48 AM
दलसिंहसराय/विद्यापतिनगर/मोरवा/पटोरी : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अब पीएम नरेंद्र मोदी को नरभक्षी कहा है. बुधवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कांचा आयोजित सभा में लालू प्रसाद ने अपने भाषण के दौरान यह बात कही. इससे पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नरभक्षी करार दिया था. इस लेकर उन पर बेगूसराय के सिंघौल व पटना में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बुधवार को समस्तीपुर जिले में चार सभाओं को संबोधित किया. कांचा में उन्होंने कहा कि कौन दूध पिया है, जो आरक्षण को खत्म कर देगा. हम बिहार के बाद दिल्ली भी जीतेंगे. जिस तरह से रेल को चमकाया. वैसे ही बिहार को चमकायेंगे. उन्होंने मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत जिले के महागंठबंधन के सभी 10 प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
इससे पहले दुधपुरा हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों को राजद अध्यक्ष ने संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ही उनके निशाने पर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे को लागू करना चाहती है.
पिछड़े व दलितों के आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. लालू फांसी पर चढ़ जायेगा, लेकिन ऐसा कतई नहीं होने देेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में काला धन वापस लाने व महंगाई कम करने का लालच देकर वोट हासिल कर लिया. इस बार सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और मुसलिम का नाम लेकर भाजपा हमें डराती है, लेकिन जब मैं पाकिस्तान गया था, तो वहां के नेता और लोगों ने हथेली पर उठा लिया.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि जेल में खराब बात सीख कर आये हैं, लेकिन वे खुद बताएं कि उन्हें क्यों जेल जाना पड़ा? उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि उनके अरमानों को दिल्ली तक पहुंचाना है. बिहार चुनाव की प्लासी युद्ध से तुलना करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यह देश की दिशा तय करेगा.

Next Article

Exit mobile version