समाज में नफरत फैलाना चाह रही है भाजपा : मीरा कुमार
रोसड़ा (समस्तीपुर). लोकसभा के पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि देशभर के कल कारखानों में काम करने वालों में अधिकतर बिहारी हैं. गुजरात आज जो भी है वह बिहारी की वजह से है. रोसड़ा के भिरहा स्थित नीलमणि उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने पीएम मोदी पर […]

रोसड़ा (समस्तीपुर). लोकसभा के पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि देशभर के कल कारखानों में काम करने वालों में अधिकतर बिहारी हैं. गुजरात आज जो भी है वह बिहारी की वजह से है.
रोसड़ा के भिरहा स्थित नीलमणि उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुये कहा कि ले लो कह कर पैकेज की घोषणा कर मोदी ने बिहारी के स्वाभिमान पर ठेस पहुंचाया है. उसे बिहार के लोग इस चुनाव में बतायेंगे. भाजपा वाले दूसरे धर्म के लोगों को देखना नहीं चाहते हैं. समाज में नफरत फैलाया जा रहा है. भाई भाई के बीच दीवार खड़ी करने के लिये दादरी कांड को तूल दिया जा रहा है.