सजगता से वेतन निर्धारण प्रपत्र भरें
समस्तीपुर : स्थानीय तिरहुत एकेडमी के सभागार में सभी प्रारंभिक, उच्च, उच्चतर विद्यालयों के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक कु मारी संध्या व डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी एचएम के साथ साथ बीइओ को भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वेतन निर्धारण प्रपत्र सजगतापूर्वक भरने का निर्देश दिया […]
समस्तीपुर : स्थानीय तिरहुत एकेडमी के सभागार में सभी प्रारंभिक, उच्च, उच्चतर विद्यालयों के एचएम की बैठक डीपीओ माध्यमिक कु मारी संध्या व डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी एचएम के साथ साथ बीइओ को भी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में वेतन निर्धारण प्रपत्र सजगतापूर्वक भरने का निर्देश दिया गया.
वहीं डीपीओ माध्यमिक ने सभी एचएम को एनएसआइजीएसइ के तहत एससी/एसटी अविवाहित बालिकाओं की सूची निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही बताया कि माध्यमिक शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन बढाने के उद्देश्य से उक्त योजना को लागू करते हुए आठवीं उत्तीर्ण तथा कक्षा नौ में नामांकित अविवाहित छात्रों को तीन हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं भी शामिल होंगी.
ससमय सूची उपलब्ध कराने का मांग पत्र मुख्यालय भेजा जायेगा. इस क्रम में आगामी पांच नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में भी प्रदर्श के साथ छात्रों को उपस्थित कराने की जिम्मेवारी एचएम को सौंपी गयी. पीओ माध्यमिक विनय कुमार ने बताया कि 43वीं राज्य स्तरीय प्रदर्शनी आगामी सात से नौतक आयोजित होनी है. मौके पर सभी एचएम उपस्थित थे. इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीपीओ स्थापना को ज्ञापन सौंप वेतन भुगतान की मांग की. डीपीओ ने पर्व से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया.
साथ ही यह स्पष्ट किया कि पर्व को देखते हुए बिना सेवा पुस्तिका के तीन माह क ा भुगतान किया जायेगा. लेकिन, अक्टूबर 15 से उन्हीं शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा जिनका सेवा पुस्तिका अद्यतन तक संधारित होगा. उन्होंने सभी बीइओ को वेतन निर्धारण प्रपत्र प्रत्येक शिक्षक को चार प्रति में जिला भेजने का आदेश दिया.