बिनगामा में डेंगू से अधेड़ की मौत
मोहनपुर : प्रखंड के डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव निवासी 40 वर्षीय शंकर पासवान की मौत शुक्रवार को डेंगू से हो गया़ गौरतलब है कि वह बेंगलोर में रहकर मजदूरी करता था़ तबीयत खराब होने पर इलाज कराया तो वहां के डॉक्टर ने उसे डेंगू बताया. जिसके कारण वह दवा लेकर अपने गांव वापस […]
मोहनपुर : प्रखंड के डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव निवासी 40 वर्षीय शंकर पासवान की मौत शुक्रवार को डेंगू से हो गया़ गौरतलब है कि वह बेंगलोर में रहकर मजदूरी करता था़
तबीयत खराब होने पर इलाज कराया तो वहां के डॉक्टर ने उसे डेंगू बताया. जिसके कारण वह दवा लेकर अपने गांव वापस आ गया़ जहां उसकी मौत हो गयी़ मजदूरी करके जीवनयापन करने वाले शंकर पासवान अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है़ शंकर की मौत से पूरे गांव में मातम छाया है़