मुफ्त एंबुलेंस देने वाले अस्पतालों से जुड़ेगी रेल

समस्तीपुर : रेलकर्मियों के लिये यह राहत भरी खबर है. रेलवे अस्पताल से रेफर होने पर उन्हें एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं होगा. जिस अस्पताल में उन्हें रेफर किया जायेगा वही एंबुलेंस सेवा उन्हें मुहैया करायेगा. नई व्यवस्था को लेकर रेल मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. रेलवे उन्हीं निजी अस्पतालों से करार करेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 5:46 AM

समस्तीपुर : रेलकर्मियों के लिये यह राहत भरी खबर है. रेलवे अस्पताल से रेफर होने पर उन्हें एंबुलेंस के लिए भटकना नहीं होगा. जिस अस्पताल में उन्हें रेफर किया जायेगा वही एंबुलेंस सेवा उन्हें मुहैया करायेगा. नई व्यवस्था को लेकर रेल मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.

रेलवे उन्हीं निजी अस्पतालों से करार करेगी जो नि:शुल्क एंबुलेंस भी देंगे. रेलवे कर्मचारी और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने के लिए महकमे ने कई निजी अस्पतालों से करार किया है. इसके साथ ही कई अतिथि चिकित्सक भी रेलवे अस्पताल में सेवा देते हैं.
चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए महाप्रबंधक को अधिकृत किया गया है जो निजी अस्पतालों से करार पर मुहर लगाएंगे ताकि रेलवे बोर्ड का चक्कर नहीं काटना पड़े. करार के दौरान इस बात का ख्याल रखना होगा कि जिस अस्पताल से रेलवे जुड़ रही है वह कर्मचारियों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराये. रेलकर्मियों को उनके पे बैंड और सेवानिवृत्तों को उनके पेंशन के आधार पर अस्पताल में वार्ड मुहैया कराया जायेगा.
जानकारी के अनुसार रेलकर्मी को आई कार्ड और अन्य कागजात जमा करने के बाद भर्ती किया जायेगा. रेफर किये गये मरीज के इलाज से पूर्व रकम अदायगी का दबाव नहीं बनाया जायेगा. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिये खर्च का बिल रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को समर्पित करना होगा.
रेलवे की ओर से निर्धारित श्रेणी को ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी.ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन केंद्रीय संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि रेफर किये जाने के बाद बीमार रेलकर्मी और उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है. खासकर रिटायर कर्मचारियों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है. ऐसे में रेलवे का निर्णय स्वागतयोग्य है, जिसे धरातल पर उतारने की ठोस पहल करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version