अनुपस्थित को बरी उपस्थित को नोिटस

समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी से जुड़े कार्यकलापों व उनके द्वारा दिये गये आदेशों पर अब उंगली उठनी शुरू हो गयी है. वहीं कुछ प्रधानाध्यापकों ने डीइओ पर वेवजह टेंशन देने की भी बात कही है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 से जुड़े पंजीयन को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:12 AM

समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी से जुड़े कार्यकलापों व उनके द्वारा दिये गये आदेशों पर अब उंगली उठनी शुरू हो गयी है. वहीं कुछ प्रधानाध्यापकों ने डीइओ पर वेवजह टेंशन देने की भी बात कही है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 से जुड़े पंजीयन को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये थे.

इसी आलोक में सभी राजकीयकृत/परियोजना/स्वत्त्वाधारक/स्थापना अनुमति प्राप्तत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के एचएम की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में करीब 185 से अधिक विद्यालयों के एचएम को बैठक में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न माध्यमों से सूचना दी गयी.

बावजूद मात्र 83 विद्यालय के एचएम बैठक में उपस्थित हुये. वहीं दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के एचएम जरुरी काम में व्यस्त होने के कारण अपने प्रतिनिधियों को भेज बैठक में उपस्थिति दर्ज करायी. बावजूद डीइओ ने कारणपृच्छा पूछने का आदेश जारी किया. वहीं करीब 100 से अधिक विद्यालयों के एचएम बैठक में अनुपस्थित रहे. लेकिन, उनके उपर किसी प्रकार की कार्रवाई करने का आदेश बुधवार तक डीइओ के द्वारा नहीं दिया गया.

इस संबंध में डीइओ बीके ओझा ने बताया कि जब पत्र जारी कर सभी एचएम को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था तो प्रतिनिधियों को भेजना उचित प्रतीत नहीं होता है. इधर, जिन विद्यालय ने बैठक में अपने प्रतिनिधियों को भेजा था उनमें से कुछ एचएम ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य जारी है. इस कारण प्रतिनिधियों को बैठक में भेजना मजबूरी बन गयी थी.

Next Article

Exit mobile version