समस्तीपुर सुरक्षित में 58.1 प्रतिशत व उजियारपुर में 56 प्रतिशत हुई वोटिंग
समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने साझा प्रेसवार्ता की.
समस्तीपुर : समस्तीपुर सुरक्षित व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने साझा प्रेसवार्ता की. जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों संसदीय क्षेत्र के सभी बूथाें पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.जिलाधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर 58.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं उजियारपुर में 56 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कई बूथों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा. जिलाधिकारी ने बताया कि उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में पांच बीयू, पांच सीयू और 26 वीपीपैट में खराबी आने के कारण उसे बदला गया. इसी तरह समस्तीपुर सुरक्षित क्षेत्र में सात बीयू, सात सीयू तथा 26 वीपीपैट को बदला गया है. जो कुल सीयू, बीयू और वीपीपैट का 0.1 प्रतिशत से कम है. उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों व प्रेक्षकों के द्वारा दोनों संसदीय क्षेत्र के दर्जनों बूथों का जायजा लिया गया है. बूथों पर लंबी कतार थी. मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया. हर दो घंटे पर मतदान के प्रतिशत का स्टेट्स लिया जा रहा था. मॉक पोल के बाद दोनों संसदीय क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका था.समस्तीपुर सुरक्षित में 58.1 प्रतिशत व उजियारपुर में 56 प्रतिशत हुई वोटिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है