चाइल्ड लाइन के हवाले बच्ची
मोहिउद्दीननगर : हरैल गांव में बीते सात अक्टूबर को बांध के नीचे खेत में फेंकी मिली नवजात बच्ची को ले चाइल्ड लाइन समस्तीपुर की ओर से गुरुवार को धाई मां सरिता देवी से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए बच्ची को प्राप्त किया गया़ गौरतलब है कि उन दिनों मायके हरैल में रह रही सरिता […]
मोहिउद्दीननगर : हरैल गांव में बीते सात अक्टूबर को बांध के नीचे खेत में फेंकी मिली नवजात बच्ची को ले चाइल्ड लाइन समस्तीपुर की ओर से गुरुवार को धाई मां सरिता देवी से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए बच्ची को प्राप्त किया गया़ गौरतलब है कि उन दिनों मायके हरैल में रह रही सरिता को हरैल बांध के नीचे फेंकी गयी बच्ची को अपने पास रखे हुए थी़ संतान के रूप में सरिता को तीन बेटे है़ सरिता के पति संजय महतो मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है़ं
बेटी की चाहत के कारण गांव के ही लोगों द्वारा कहने पर अपने पास रखी हुई थी़ समाचार पत्रों में छपी खबर के आधार पर चाइल्ड लाइन के नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार शुक्ला, पटोरी समन्वयक उदय कुमार राय, नवीता कुमारी, कुमारी निशा ने गुरूवार को हरैल गांव जाकर संस्था के क्रिया कलापों के बारे में लोगों को जानकारी दी़
संस्था को बच्ची को हस्तगत करने के लिए गांव के विनय कुमार दूबे, सरपंच बुदेल साह, मनोज कुमार, प्रिस कमार साह, नागेश्वर कुमार ने सरिता को राजी किया़ थानाध्यक्ष असगर इमाम ने कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने में मदद की़ संस्था के पटोरी समन्वयक उदय कुमार राय ने जानकारी दी कि संस्था जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चे बच्चियों की आपादा की स्थिति में मदद करती है़