कर्मियों ने रोका काम,कंट्रोल ठप

समस्तीपुरः दरभंगा स्टेशन पर रेलवे के आईओडब्लू के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तपस चंद्र राय के साथ जीआरपी दारोगा द्वारा मारपीट करने एवं र्दुव्‍यवहार करने से आक्रोशित रेल कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन करने लगे. कर्मचारी दारोगा को निलंबित करने, दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 5:00 AM

समस्तीपुरः दरभंगा स्टेशन पर रेलवे के आईओडब्लू के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तपस चंद्र राय के साथ जीआरपी दारोगा द्वारा मारपीट करने एवं र्दुव्‍यवहार करने से आक्रोशित रेल कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन करने लगे. कर्मचारी दारोगा को निलंबित करने, दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, रेलवे कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार बंद करने सहित अन्य मांग कर रहे थे.

प्रदर्शन का नेतृत्व ईसीआर मजदूर संघ के मंडल सचिव नर्मदेश्वर यादव, ईसीआरकेयू के संयुक्त सचिव अनील कुमार सिंह, एससीएसटी यूनियन के कन्हैया पासवान, ओबीसी यूनियन के राज कुमार पाल, ईसीआर कर्मचारी संघ के विवेक पासवान, बीके सिंह, बीपी सिंह, एसके भारद्वाज, अनिल सिंह आदि कर रहे थे. आक्रोशित कर्मचारी का कहना था कि बार बार जीआरपी के कर्मचारी रेल कर्मचारी के साथ र्दुव्‍यवहार करते हैं. इधर, कर्मचारियों के काम ठप कर दिये जाने से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को थलवारा स्टेशन पर कई घंटे तक खड़ी कर दी गयी. जब कि सवारी गाड़ी को लहेरियासराय व हायाघाट स्टेशन पर खड़ी रही. इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हुई. खासकर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी काफी विलंब से अपने कार्यालय पहुंचे.

कंट्रोल रूम भी रहा बाधित

आंदोलन के कारण मंडल कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम भी बाधित रहा. कंट्रोल रुम में कार्यरत कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो गए. इसके कारण सहरसा, निर्मली,सीतामढी, मोतिहारी बोर्ड के कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल हो गए. वहीं कैरेज कंट्रोल रूम, इंजीनियरिंग कंट्रोल रूम , वाणिज्य कंट्रोल रूम भी बाधित रहा. वहीं सुरक्षा एवं पावर कंट्रोल में कर्मचारी कार्य करते दिखे. लगभग आधे घंटे तक कार्य बाधित रहा. बाद में एडीआरएम बीएस दोहरे ने रेल एसपी विनोद कुमार को घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी ने एडीआरएम व कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. एडीआरएम के आश्वासन पर कर्मचारी शांत हुए और काम पर लौटे. लगभग दो घंटे तक सभी विभागों के कार्य ठप रहे.

क्या कहते हैं एडीआरएम

एडीआरएम बीएस दोहड़े ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जायेगी. जांच के बाद जो भी व्यक्ति दोषी होंगे. उनके विरुद्ध नियमानुकुल कार्रवाई की जाएगी. लगभग 15 मिनट तक कंट्रोल रुम बाधित रहा. दरभंगा रेल लाइन पर परिचालन बाधित हुआ था, वार्ता के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version